Type Here to Get Search Results !

RRB Group D Exam Date: जुलाई से सितंबर के बीच रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं 1,03,739 पद भरे जाएंगे

RRB Group D Exam Date: जुलाई से सितंबर के बीच रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं  1,03,739  पद भरे जाएंगे






रेलवे रीक्रूट्मेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षाएं जुलाई से लेने की की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह से सितंबर के बीच देशभर में आयोजित होंगी। परीक्षा देशभर के सभी केंद्र पर ऑनलाइन करवाई जाएगी




आज के न्यूज़पेपर में रेलवे अधिकारी का बयान







रेलवे ग्रुप डी का विज्ञापन मार्च 2019 में ही निकला थाा। ग्रुप डी एग्जाम के जरिए (RRB Group D Exams) 1,03,739 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसके लिए कुल 1,15,67,248 उम्मीदवारों ने फार्म अप्लाई किया है। आरआरबी ग्रुप डी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरआरबी ग्रुप-डी (लेवल-1) परीक्षा 2021 के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- 4, हेल्पर / असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल-1 पदों के लिए 1,03,769 रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी।





RRB Group D Exam Pattern


आरआरबी ग्रुप-डी परीक्षा में 100 प्रश्‍न 100 अंक के पूछे जाते हैं। इसके लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर से 20 प्रश्न होते हैं।





रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल रेलवे अभी तक एग्जाम टाइम पर ले रहा है रेलवे ने मार्च 2022 में किया था जारी जिसके बाद रेलवे एनटीपीसी का शेड्यूल था उसी के अनुसार पेपर अभी तक हुए हैं तो लगभग कन्फर्म जुलाई के लास्ट सप्ताह में ग्रुप डी का पेपर होने जा रहा है आप अपनी तैयारी में लग जाएं














Post a Comment

0 Comments

Multiple