Haryana College admission 2022 document list
Haryana govt College admission 2022
हरियाणा के कॉलेजों मे दाखिला लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य 10+2 पास विद्यार्थियों के कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कुछ ही दिनों में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हैं । जिसके लिए विद्यार्थी के पास 15 तरह के डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है*
नोट:- जिन SC छात्रों के इनकम सर्टिफिकेट में इनकम 250000से कम है उनका दाखिला जीरो फीस पर होगा।
1. फैमिली आईडी ।
2. आधार कार्ड।
3.10वीं का प्रमाण पत्र।
4. 12वीं का प्रमाण पत्र।।
5. रिहायशी प्रमाण पत्र ( डोमिसाइल ) । इसको बनवाने के लिए लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है ।
6. जाति प्रमाण पत्र (SC और BC विद्यार्थियों के लिए जरूरी)।
7. गैप ईयर सर्टिफिकेट ( उन्होंने पिछली बार 10+2 की हो या जिनका किसी कारण गैप रहा हो)।
8. हस्ताक्षर व पासपोर्ट साइज फोटो ।
9. इनकम सर्टिफिकेट जो 6 महीने से ज्यादा पुराना न हो ।
10. चरित्र प्रमाण पत्र जो स्कूल से मिलेगा । ( लेकिन जिस विद्यार्थी ने 10+2 ओपन स्कूल से की है और जिसका गैप ईयर है वह अपने गांव के सरपंच से या वार्ड के एमसी से चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकता है )
11. Email ID व मोबाइल नंबर ( मोबाइल नंबर वही भरे जो परमानेंट हो क्योंकि आपके तीनों सालों के लिए कॉलेज में जो भी कार्य मोबाइल से संबंधित मैसेज भेजने के लिए होंगे वह इसी नंबर पर आएंगे । इसको बदला नहीं जा सकता ।)
12. माइग्रेशन सर्टिफिकेट ( भिवानी बोर्ड को छोड़कर किसी भी बोर्ड जैसे सीबीएसई( CBSE ) व अन्य बोर्ड जो किसी भी राज्य का हो सकता है ,,)
13. 🏦 बैंक खाते की फोटो कॉपी व उस बैंक का IFSC CODE जिसमें आपका खाता है ( बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए यदि नहीं है तो बैंक में जाकर तुरंत करवाएं )
14. यदि कोई विद्यार्थी EWS कैटेगरी में फार्म भरता है। तो उसका EWS सर्टिफिकेट जरूरी है।
15. NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट।
यह सूचना सभी तक जरूर पहुंचाएं ताकि कोई भी छात्र दाखिले से वंचित न रहे।
आप अपना कमेंट यहां पर करें