RRc Group D Exam Date: 17अगस्त से शुरू होगा पेपर 1,03,739 पद भरे जाएंगे
रेलवे रीक्रूट्मेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षाएं अगस्त से लेने की की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाएं 17 अगस्त से सितंबर के बीच देशभर में आयोजित होंगी। परीक्षा देशभर के सभी केंद्र पर ऑनलाइन करवाई जाएगी
Exam date official notification
रेलवे ग्रुप डी का विज्ञापन मार्च 2019 में ही निकला थाा। ग्रुप डी एग्जाम के जरिए (RRB Group D Exams) 1,03,739 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसके लिए कुल 1,15,67,248 उम्मीदवारों ने फार्म अप्लाई किया है। आरआरबी ग्रुप डी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरआरबी ग्रुप-डी (लेवल-1) परीक्षा 2021 के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- 4, हेल्पर / असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल-1 पदों के लिए 1,03,769 रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी।
RRB Group D Exam Pattern
आरआरबी ग्रुप-डी परीक्षा में 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाते हैं। इसके लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर से 20 प्रश्न होते हैं।
आप अपना कमेंट यहां पर करें