Type Here to Get Search Results !

Haryana Board 10th Result 2022


HBSE Haryana Board 10th Result 2022 :हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE)10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित 








हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) भिवानी द्वारा  शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगवीर सिंह ने बताया  दसवीं क्लास का रिजल्ट आज घोषित होगा 5:00 बजे रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए हमने आपको 4लिंक  दे दिया है आप अपना रिज़ल् देख सकते हो

1st स्थान पर अशिमा, ईशरवाल पब्लिक स्कूल, ईशरवाल, भिवानी ने 499 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। सुनैना, प्रज्ञा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, भांडवा, चरखी दादरी, खुशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी, जीन्द व मंजु, सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिशमोर, कैथल इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान सुहानी, लखी राम मैमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर, सोनीपत, रीना, डीसीएम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बिठमडा, हिसार, लवकुश, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, हिंमाशी, कैप्टन आर सी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शिव नगर, हिसार व हिमानी, केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मंढाना, भिवानी ने 496 अंक अर्जित करके पाया है। 

अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3, 26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी हैं। इस परीक्षा में 1,76,168 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,24,303 पास हुए तथा 1,50,319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,14,629 पास हुई।

आप 4:00 बजे अपना रोल नंबर तैयार रखें रिजल्ट देख सकते हैं




10th Result Download link-1Download।                   
10th Result Download link-2Download
10th Result Download link-3Download
10th Result Download link-4Download






 Hbse website - https://bseh.org.in/





Post a Comment

0 Comments

Multiple