✴ दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले सभी ध्यान दें
🔸 दिल्ली पुलिस का नोटिफिकेशन अगले महीने में जारी होने की संभावना है
पद लगभग 7500
योग्यता : 12th+LMV लाइसेंस
उम्र:18–25 वर्ष जनरल
रिजर्व कैटेगरी के लिए सरकार के नियम अनुसार छूट रहेगी
महिलाओं पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं
पुरुष ड्राइविंग लाइसेंस अभी बनवाने जिसके पास नहीं है
Head Constable (Ministerial) Delhi police
शैक्षिक योग्यता :12वीं पास (या समकक्ष) होना आवश्यक है।
Typing स्पीड: हिंदी – 25 WPM, अंग्रेजी – 30 WPM ।
आयु सीमा सामान्य वर्ग: 18–25 वर्ष (01 जनवरी 2026 तक), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी ।
आवेदन की अवधि 07 अक्टूबर से 05 नवंबर 2025 तक होगी ।
परीक्षा संभावना दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी ।
अनुमानित विैकेंसी: लगभग 404 पद
आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं
आप अपना कमेंट यहां पर करें