Type Here to Get Search Results !

Haryana Van Mitra Yojana 2024

Haryana Van Mitra Yojana 2024



हरियाणा वन मित्र योजना मानदेय

हरियाणा वन मित्र बनने पर हरियाणा सरकार लाभार्थी को इस प्रकार से मानदेय देगी:


प्रथम साल:


इस योजना के तहत पहले वर्ष में वन मित्रों को गड्डों की जियो टैगिंग एवं फोटोग्राफ मोबाइल ऐप पर अपलोड करनी होगी जिसे उन्हें प्रति खोदे गए गड्ढे पर ₹20 दिए जाएंगे|

इसके बाद वन मित्रों को लगाए गए पौधे पर ₹30 दिए जाएंगे|

अब वन मित्रों को वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए ₹10 प्रति जीवित पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे|



दूसरे साल:


इस योजना के दूसरे साल में प्रत्येक महीने ₹8 रूपए प्रति जीवित पौधा वन मित्रों को दिए जाएंगे|


तीसरे साल:


इस योजना के तीसरे वर्ष में प्रत्येक महीने ₹5 प्रति जीवित पौधों के हिसाब से वन मित्रों को दिए जाएंगे|


चौथे साल:


इसी प्रकार इस योजना के तहत तीसरे साल प्रति महीने ₹3 प्रति जीवित पौधा वन मित्रों को दिया जाएंगे|



हरियाणा वन मित्र योजना लाभ एवं विशेषताएं


•हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर और पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए वन मित्र योजना शुरू की गई|

•वन मित्र योजना को मिशन 60000 में शामिल किया गया है|

•प्रत्येक वन मित्र इस योजना के तहत अधिकतम 1000 पौधे लगा सकता है|

इस योजना के तहत प्रथम चरण में 7500 मित्रों का चयन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा|

•18 से 60 वर्ष की आयु तक का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है|

•इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नागरिक को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा|

•हरियाणा वन मित्र योजना के तहत पौधों की देखरेख के लिए सरकार द्वारा मानदेय दिया जाएगा|

•वन मित्र द्वारा पौधे की देखभाल बीच में छोड़ देने के बाद उसे पौधे की देखभाल वन विभाग द्वारा की जाएगी|




हरियाणा वन मित्र योजना पात्रता


•हरियाणा का मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकता है|

•परिवार की सालाना आय 180000 रुपए या उससे कम होनी चाहिए|

•आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए|



Haryana Van Mitra Yojana Apply OnlineClick Hear


Official NotificationClick Here

Official WebsiteClick Here
Join Telegram-Click Here


Post a Comment

0 Comments

Multiple