Type Here to Get Search Results !

HSSC CET GROUP D paper

WhatsApp Group Follow Join Now
Telegram Group (19k Members)Join Now


HSSC CET GROUP D paper ग्रुप-डी की भर्ती के लिए कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट 21-22 अक्टूबर को लिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें एचएसएससी ने एनटीए को कहा है कि जिन सेंटर की सूची आयोग द्वारा दी जाएगी, वहीं परीक्षा होगी।


एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओंके सेंटर 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं बनेंगे। एनटीए की ओर से जो परीक्षा केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे, उन पर सही एड्रेस लिखा जाए, इसके लिए एनटीए आयोग की सहायता लेगा। 100 फीसदी विकलांग की ट्राइसाइकिल परीक्षा के अंदर ले जाने दी जाए। वे जहां बैठना चाहे बैठ सकते हैं और उनको परीक्षा में 20 मिनट ज्यादा दिए जाएंगे। आयोग परीक्षा केंद्रों की सूची एनटीए को भेजेगा, क्योंकि अबकी बार आयोग ने निर्णय लिया है कितंग गली या गांवों में सेंटर नहीं बनेंगे। इसके लिए आयोग 19 जिलों में भी परीक्षा सेंटर बना सकता है। पंचकूला, में कुछ ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां इमरजेंसी में परीक्षा करानी पड़ी तो कराई जा सकती है। परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक रहेगा। बता दें कि ग्रुप-डी के लिए 11.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती साल के अंत तक कंप्लीट . करने की योजना है।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Multiple