हरियाणा सीईटी परीक्षा: Haryana CET exam Date
ग्रुप सी के 32 हजार पदो के लिए होने वाली परीक्षा एक्जाम शेड्यूल आज और कल में जारी होने वाला है 56& 57 ग्रुप की परीक्षा 5 और 6 अगस्त को होने की पूरी संभावना है कुछ कैटेगरी का फिजिकल टेस्ट 1 अगस्त से शुरू हो कर 29 अगस्त तक चलेग सभी परीक्षाएं 15 सितंबर तक पूरी करवा ली जाएंगी जैसे ही कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होता है तो हम आपको टेलीग्राम ग्रुप पर भेज देंगे आप टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) भी 1 अगस्त से शुरू होगा। यह 19 दिन तक चलेगा। पीएमटी व ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए शेडयूल सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। इसके तहत परीक्षार्थियों को सेंटरों की जानकारी दी जाएगी। अन्य ग्रुपों के लिए जल्द ही शेडयूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें 3.59 लाख अभ्यर्थियों ने ग्रुप-सी के लिए सीईटी पास किया था। हर ग्रुप के टेस्ट का शेडूयल जारी किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट सितंबर तक पूरे होंगे। इन दोनों ग्रुपों में 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर पर होने वाली अधिकतर परीक्षाएं कवर हो जाएंगी। दोनों ग्रुपों में करीब 60 प्रकार के पदों का टेस्ट हो जाएगा। आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट को 12 व 13 अगस्त को कराना चाह रहा था, लेकिन बीच में एचसीएस की परीक्षा आड़े आ रही थी। इस कारण स्क्रीनिंग टेस्ट को और देरी हो जाती, इसलिए आयोग ने इसे 5 और 6 अगस्त को कराने का निर्णय लिया है।
आप अपना कमेंट यहां पर करें