WhatsApp Group Join NowTelegram Group (19k Members)Join Now
Socio economic Marks for HARYANA CET: हरियाणा सोशल सोशल इकोनामिक क्राइटेरिया
हरियाणा सीईटी स्कोर में किसको पांच नंबर मिलेंगे किसको नहीं मिलेंगे कौन एलिजिबल है कौन एलिजिबल नहीं है इन सब को लेकर आपको डाउट हो रहा है तो आज इस आर्टिकल में आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन के साथ पड़ेंगे कि कौन इसका लाभ ले सकता है अगर आपको लाभ मिल गया गलती से तो आप को क्या करना है
नीचे दिए गए ब्यौरे अनुसार विभिन्न सामाजिक-आर्थिक मानदण्ड पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य पात्रता परीक्षा (सी.ई.टी.) में सामाजिक-आर्थिक मानदण्ड के लिए 5 प्रतिशत अधिमान दिया जाएगाः-
(1) आवेदक, जो हरियाणा का मूल निवासी है, 5 प्रतिशत अधिमान का हकदार होगा बशर्ते कि वह -
(i) न तो स्वयं और न ही उसके परिवार में से कोई व्यक्ति, हरियाणा सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार या भारत सरकार के किसी विभाग / बोर्ड / निगम/कम्पनी/ वैधानिक निकाय / आयोग / प्राधिकरण में नियमित कर्मचारी है / था या रहा है; अगर आपके पापा रिटायर हुए हैं तो भी आप को नंबर नहीं मिलेंगे तथा
(ii) आवेदन वर्ष से पूर्व के वित्तीय वर्ष में सभी स्रोतों अर्थात् वेतन, कृषि, कारबार, व्यवसाय इत्यादि से परिवार की सकल वार्षिक आय केवल एक लाख अस्सी हजार रूपए से कम होनी चाहिए।
टिप्पण - 1. इनकम पुष्टि परिवार पहचान-पत्र के डाटा से की जाएगी।
टिप्पण. - 2. इस उपखण्ड के प्रयोजन के लिए "परिवार" की परिभाषा निम्न अनुसार होगी :- निम्नलिखित हेतु परिवार के प्रयोजनार्थ, -
i) पुरुष उम्मीदवार से अभिप्राय है, स्वयं आवेदक, उसका पिता, माता, पत्नी, अविवाहित भाई (भाइयों), तथा पुत्र (पुत्रों) :
(ii) अविवाहित महिला उम्मीदवार से अभिप्राय है, स्वयं आवेदक, उसका पिता, माता तथा अविवाहित भाई (भाइयों)
(iii) विवाहित महिला उम्मीदवार से अभिप्राय है, स्वयं आवेदक उसका पति, ससुर, सास, अविवाहित देवर-जेठ तथा पुत्र (पुत्रों):
(iv) तलाकशुदा महिला उम्मीदवार से अभिप्राय है, स्वयं आवेदक उसका पिता, माता,अविवाहित भाई (भाइयों) और पुत्र (पुत्रों)।
नोट: इस आर्टिकल में सब डिटेल से बता दिया है अभी भी किसी प्रकार का डाउट है तो कमेंट करके बताएं ऑफिशल नोटिफिकेशन की फोटो नीचे दी गई
अगर ऊपर दी कि शर्त आप पूरी नहीं करती और आपको गलती से नंबर दे दिए तो Hssc एक-दो दिन के अंदर एक लिंक जारी किया जाएगा उसमें आप अपना नंबर भी विड्रोल कर सकते हैं ताकि आगे भविष्य में आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े
4.1 i) & ii) k alag alag number milenge kya
ReplyDeleteNhi
DeleteBhai 2022 mere gar job nhi thi ab job h kya no mile ge
ReplyDelete5no mile hue hai hakdaar bi hu pp me income be 100000 140000 veryfied hai result ka aage provisiol lekha hai usko hattne ki liye Kaya karna hoga
ReplyDeleteBhai mere 47.47 marks hain or meri category DESM hai to mrko 38 k hisab se qualified provisional dikha rkha hai
ReplyDeleteOr mne alg family I'd bnwa rkhi hai jisme mere papa ki alg family I'd hai mere papa ex-servicemen hain mne Dependent se form fill Kiya tha to mere me kyu hai ye provisional or mrko kya correction krwana pdega