Type Here to Get Search Results !

Happy RakshaBandhan 2022: रक्षा बंधन व्हाट्सएप स्टेटस

Happy RakshaBandhan 2022: रक्षा बंधन व्हाट्सएप स्टेटस



 

1.राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2022




2.ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

 तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं



 3.चंदन का टीका और रेशम का धागा,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद और बहन का प्यार

मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan 2022


4.खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

राखी पर्व की हार्दिक बधाई



5.दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है

रक्षाबंधन मुबारक हो भैया



6.सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,

परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,

रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,

भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है


7.कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी






Post a Comment

0 Comments

Multiple