Type Here to Get Search Results !

हरियाणा में 1500 टीजीटी अध्यापक की भर्ती होगी Tgt

हरियाणा में  1500 टीजीटी अध्यापक की भर्ती होगी:HSSC TGT Recruitment 2022 Online from



हरियाणा में जल्द ही 1500 टीजीटी की भर्ती की जाएगी। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अगले सप्ताह विज्ञापन जारी करेगा। 1500 नए टीजीटी की भर्ती का विज्ञापन जारी होगा, उसमें से मेवात कैडर के करीब 900 टीजीटी होंगे, जबकि शेष हरियाणा के लिए होंगे।


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि टीजीटी की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी साल करीब 54 हजार अन्य भर्तियां भी की जाएंगी। इनमें 32000 सी श्रेणी, 22000 डी श्रेणी की भर्तियां शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया भी एसईटी के बाद शुरू हो जाएगी। 32 हजार में छह हजार मेल कांस्टेबल और 26 हजार पदों पर भर्ती होगी







Tags

Post a Comment

0 Comments

Multiple