हरियाणा पुलिस में की जाएगी 3500 चालकों की भर्ती, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर:
हरियाणा डायल-112 कार्यक्रम के सुचारू व प्रभावी संचालन और चालकों की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा पुलिस में 3500 विशेषज्ञ चालकों की भर्ती की जाएगी। इनमें से 1500 ड्राइवरों की और spo एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) के रूप में और 2000 एसपीओ (पूर्व सैनिक और अर्धसैनिक) की भर्ती होगी।
Haryana police driver new requirement
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 जून को यहां हरियाणा डायल-112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की स्थायी वित्त समिति की बैठक के बाद दी। बता दें कि फिलहाल पुलिस विभाग में पुलिस के जवान ही गाड़ियां चला रहे हैं। इसी प्रकार, डायल 112 की सभी गाड़ियों को भी पुलिस कर्मचारी ही चला रहे हैं।
इसलिए हरियाणा पुलिस में बहुत जल्दी ही ड्राइवर की पदों पर भर्ती होने जा रही है यह हरियाणा cet के अंतर्गत होगी
आप अपना कमेंट यहां पर करें