Haryana Roadways New Recruitment new Jobs
हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी, चंडीगढ़, कैथल, सिरसा, चरखी दादरी, हिसार, दिल्ली ,गुरुग्राम ,फरीदाबाद ,जींद मैं बस ड्राइवर, बस परिचालक, हेल्पर आदि पदों पर कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत भर्ती अगर आप भी फॉर्म भरने की योग्यता रखते हैं तो उसे भी जिले की नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है अभी कुछ ही जिलो के नोटिफिकेशन आए हैं बाकी सभी जिलों में भर्ती होनी है उनके जल्दी ही जारी किए जाएंगे
हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी में योग्य उम्मीदवारों चालक/ परिचालकों व कर्मशाला स्टाफ को सूचित किया जाता है कि वह सरकार द्वारा जारी हिदायतानुसार नीचे दर्शाई गई योग्यता पूर्ण करते हैं, वह अपनी योग्यता से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज दिनांक 13.04.2022 से 15.04.2022 सायं 05.00 बजे तक कार्यालय में जमा करवायें ताकि संबंधित कैटेगरी में उम्मीदवारों का प्रशिक्षण व टैस्ट लिया जा सके । वरिष्ठता सूची "पहले " आओ पहले पाओ के आधार पर तैयार की जाएगी।
चालक पद के लिए योग्यता:
1. मैट्रिक पास।
2. भारी यात्री वाहन चालक अनुज्ञप्ति पत्र तीन वर्ष के अनुभव सहित ।
3. भारी यात्री वाहन चालक अनुज्ञप्ति पत्र एक वर्ष के अनुभव सहित उम्मीदवार केवल अपना पंजीकरण करवा सकता है तथा वरिष्ठता सूची में नाम 03 वर्ष बाद दर्ज करवा सकता है।
4. उम्मीदवार को वर्णधंता नहीं होनी चाहिए एवं मैडिकल फिट होना चाहिए।
5. हिन्दी / संस्कृत की जानकारी मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या उच्च शिक्षा | 6. उम्मीदवार का आधार कार्ड।
7. आयु 18-42 वर्ष ।
परिचालक पद के लिए योग्यता:
1. मैट्रिक पास ।
2. परिचालक अनुज्ञप्ति पत्र
3. हिन्दी / संस्कृत की जानकारी मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या उच्च शिक्षा।
4. उम्मीदवार का आधार कार्ड।
5. आयु 18-42 वर्ष।
कर्मशाला स्टाफ के लिए योग्यताः
1. मैट्रिक पास।
2. हैल्पर, मैकेनिक, हैल्पर इलेक्ट्रीशियन, हैल्पर टायरमैन आदि संबंधित ट्रेड का आई.टी.आई. सर्टिफिकेट (हरियाणा राज्य परिवहन से अप्रेंटिस पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी )
3. अनुभव प्रमाण पत्र।
4. हिन्दी / संस्कृत की जानकारी मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या उच्च शिक्षा |
5. उम्मीदवार का आधार कार्ड।
6. आयु 18- 42 वर्ष ।
हरियाणा के परिवहन भिवानी नोटिफिकेशन
Haryana Roadways New Recruitment
हरियाणा के परिवहन चंडीगढ़ नोटिफिकेशन
हरियाणा के परिवहन हिसार नोटिफिकेशन
हरियाणा के परिवहन फरीदाबाद नोटिफिकेशन
सभी जिलों का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें= Click Here
बाकी सभी जिलों की नोटिफिकेशन जारी होंगे उसकी सूचना हम आपको टेलीग्राम ग्रुप पर देंगे आप टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ सकते हैं Click Here
आप अपना कमेंट यहां पर करें