Haryana Current Affairs January 2022
आप सभी का Target Hssc Haryana पर स्वागत है एक नई ब्लॉक पर आज हरियाणा करंट अफेयर्स जनवरी 2022 के महत्वपूर्ण क्वेश्चन लेकर आए हैं यह जनवरी 2022 का पार्ट 1 है जल्दी ही इसका पार्ट 2 आएगा
Haryana current affairs vikash poonia
1.हरियाणा राज्य में रोगी परिवहन एम्बुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट को शुरू किया गया
जिला स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चार नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस बस अब धरातल पर काम करेंगी। इन एंबुलेंस का शुभारंभ प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुभारंभ किया ये मोबाइल एंबुलेंस मोहल्लों, ढाणियों, ईंट भट्टों, मलिन बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य की जांच करेंगी। गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों को जिला मुख्यालय पर स्थित नागरिक अस्पताल में रेफर किया जाएगा।मोबाइल एंबुलेंस बस में बीपी, शुगर, ईसीजी, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड, यूरिन, सहित विभिन्न जांच से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधाएं हैं। अब बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को इलाज या जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों या अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मोबाइल एंबुलेंस में चिकित्सक मरीज के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें टेस्ट और दवा की सुविधा भी उपलब्ध करवाएंगे। संक्रामक रोगों की जांच, खून की जांचें, ईसीजी की सुविधा भी इसमें मिलेगी।
2.हरियाणा के 5 खिलाडी को पद्मश्री पुरस्कार 2022 मिला हैं
.खेल में सुमित व नीरज चोपड़ा
.सामाजिक कार्य में ओमप्रकाश,
.विज्ञान के क्षेत्र में मोती लाल,
.साहित्य के क्षेत्र में राघवेंद्र
3.हरियाणा के झज्जर जिले में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र बनाया जा रहा हैं
झज्जर जिले के गांव देवरखाना मैं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंशोधन केंद्र की स्थापना की जा रही है
4.हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी ने वर्ष 2019 के लिए किसे ‘‘खवाजा अहमद अब्बास सम्मान’’ दिया गया हैं?
‘खवाजा अहमद अब्बास सम्मान’ वर्ष 2019 के लिए रूप नारायण चन्दना (करनाल) को, ‘मुंशी गुमानी लाल सम्मान’ वर्ष 2019 के लिए अनीस-उल-हसन सिद्दीकी (गुरुग्राम) को दिया गया
5.हरियाणा हरिप्रथा पत्रिका को पहली बार यूजीसी ने संस्कृत रिसर्च जनरल लिस्ट में शामिल किया है
लगातार 17 साल से काम कर रही पत्रिका को यूजीसी में शामिल किया है अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान बनेगी
हरियाणा में संस्कृत के प्रचार-प्रसार में लगातार जुटी हरियाणा संस्कृत अकादमी के नाम सफलता की एक और नई कड़ी जुड़ गई है। अकादमी की पत्रिका 'हरिप्रभा' को यूजीसी ने संस्कृत रिसर्च जनरल में लिस्टेड कर लिया है। इससे अब इस पत्रिका में प्रकाशित होने वाले शोधपत्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। प्रदेश की यह पहली ऐसी संस्कृत पत्रिका होगी,जिसे यूजीसी ने अपने रिसर्च जनरल की लिस्ट में शामिल किया है।अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री है
6.हरियाणा राज्य फरीदाबाद जिलाधीश को भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की पावर दी हुई हैं
देश में 13 जिलाधीश को मिली है पावर देश में 13 जिलाधीशों को ही भारत सरकार ने यह विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की पावर प्रदान की गई है। इनमें फरीदाबाद के जिलाधीश भी शामिल है। केंद्र सरकार ने नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 16 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाकिस्तान देश के अल्पसंख्यक समुदायों केकिसी भी व्यक्ति इनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार जिलाधीश को भारतीय नागरिकता अधिकार देने का अधिकार प्रदान किया गया है। नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 5 के अधीन भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्री कृत करने अथवा धारा 6 के अधीन उसे देशीकरण संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली शक्तियों के तहत यह नागरिकता जिलाधीश जितेंद्र यादव ने प्रदान की है। देश के गुजरात राज्य के मोरबी, राजको,ट पाटन एवं बड़ोदरा और छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग तथा बलोदा बाजार, राजस्थान प्रांत के जालौर, उदयपुर, पाली, बाड़मेर और सिरोही, हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद तथा पंजाब प्रांतके जालंधर के जिलाधीश को भारत सरकार ने नागरिकता प्रदान करने का अधिकार दिया है।
7.हाल ही में हरियाणा से गंगा गौतम गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में देश में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय की झांकी का नेतृत्व किया हैं?
हरियाणा के पानीपत के गांव ऊंटला का बेटा गंगा गौतम दिल्ली राजपथ पर 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व करने जा रहा है। पहली बार नागर विमानन मंत्रालय की झांकी दिल्ली की परेड में हिस्सा लेगी। इसमें देशभर के 12 युवाओं को चयनित किया गया है, जिनका नेतृत्व पानीपत के गंगा करेंगे।
Haryana current affairs january 2022 pdf
8.हरियाणा राज्य महिला आयोग रेनू भाटिया चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं
हरियाणा सरकार ने एनआईटी फरीदाबाद की रेनू भाटिया को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए हुई है।
9.हरियाणा के सोनीपत जिले में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बनाया जा रहा हैं
सोनीपत जिले के किल्लोहड़द में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई
10.हरियाणा नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट संस्थान बकरी के दूध से पनीर का निर्माण करेगा
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI), करनाल भारत की प्रमुख डेयरी अनुसंधान संस्थान है इस संस्थान को वर्ष 1989 में मानद विश्वविद्यालय दर्जा दिया गया. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान की स्थापना करनाल में 1955 में की गई
11.हाल ही में हरियाणा पुलिस विभाग को ‘प्रजिडेंट कलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को उसके ध्वज और गठन चिन्ह के लिए प्रेजिडेंट कलर पुरस्कार (President Color Award) से सम्मानित किया गया है. इससे राज्य पुलिस भविष्य में प्रेरणा और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित होगी. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भी हरियाणा पुलिस को बधाई दी है.
12.हरियाणा के पानीपत जिले के पुरंजय गांधी को रक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया
पांचवीं क्लास में पढऩे वाले पानीपत सेक्टर 12 के पुरंजय गांधी ने शौर्य गाथा को शब्दों में पिरोकर ऐसी कविता लिखी कि रक्षा मंत्रालय उसका सम्मान किया पुरंजय का चयन वीरगाथा प्रोजेक्ट में हुआ देशभर के 8 लाख 03 हजार 978 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। इनमें से 25 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।
13.हरियाणा राज्य में दिल्ली और रोहतक जिले के बीच में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली के तहत रेलमार्ग विकसित किया जाएगा
दिल्ली और हरियाणा के लोगों को हाईस्पीड रेल कॉरिडोर (Delhi-Rohtak High Speed Rail Corridor) की सौगात मिली है. दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ व सांपला से रोहतक के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर बनने के बाद 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलेगी. इस कॉरिडोर के बनने से हरियाणा के लाखों यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वे रोहतक-दिल्ली का सफर बड़े ही आरामदायक तरीके से चंद मिनटों में पूरा कर सकेंगे.
14.26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला हैं?
गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज, श्रीमति ममता सिंह और सीआईडी पंचकूला के पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र वत्स को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है
15.हरियाणा में सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए सोम नदी पर बांध बनाया जाएगा
हरियाणा में सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बांध बनाया जाएगा। सोम नदी पर आदी बद्री बांध के निर्माण को हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच एमओयू किया आदी बद्री क्षेत्र में प्रस्तावित डैम स्थल में 77 हेक्टेयर क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का आता है जबकि 11 हेक्टेयर हरियाणा का है।
16.हाल ही में हरियाणा के दक्षिण हरियाणा इकोनाॅमिक रेल काॅरिडोर के सर्वे को मंजूरी मिली हैं
दक्षिणी हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर फर्रुखनगर से लोहारू, दादरी तोए , झज्जर, चरखी दादरी होते हुए निर्माण की मांग को रखा गया है। इसमें झज्जर जिले में दादरीतोए, झज्जर, ग्वालिसन, छुछकवास, मातनहैल, बिरोहड़-खाचरोली स्टेशन प्रस्तावित हैं
17.हरियाणा राज्य के जगाधरी में सम्राट मिहिर भोज गुरूकुल विद्यापीठ का शिलान्यास मनोहर लाल किया हैं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ में विद्यार्थी सीबीएसई पैटर्न की तर्ज पर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने जगाधरी में पौंटा साहिब मार्ग पर सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ का शिलान्यास किया। बीस बीघा जमीन पर बनने वाले सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ पर 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
18.जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा के खिलाडी ओलंपिक थीम पर झांकी निकालेंगे
खेल में नंबर वन' थीम के साथ गणतंत्र दिवस परेज में हरियाणा की झांकी ने भाग लिया
19.हाल ही में हरियाणा के हिमांशु को सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार मिला हैं?
चरखी दादरी में संपन्न हुए राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में जिले के हिमांशु को मुख्यमंत्री मनोहर ने सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। इस प्रतियोगिता के चलते राज्य के पांच युवाओं को चयन किया गया था जिनमें से हिमांशु को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से सम्मानित किया गया।
Haryana gk monthly current affairs
20.हरियाणा का नरेंद्र कुमार पर्वतारोही किलिमंजारो को दो बार फतेह करने वाला पहला पर्वतारोही बन गया हैं?
हरियाणा के छोरे पर्वतारोही नरेंद कुमार (Mountaineer Narendra Kumar) ने नया इतिहास रचा दिया है. नरेंद्र ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) को पांच दिन में दो बार फतह किया है. माउंट किलिमंजारो 5,895 मीटर (19,341 फीट) है. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय पर्वतारोही हैं.
21.हाल ही में एनएच -334 Bनेशनल हाईवे उत्तरप्रदेश के बागपत को हरियाणा से जोडे़गा?
एनएच -334 B (NH334 B Route) यूपी के बागपत से शुरू होकर और हरियाणा के रोहना में खत्म होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही एक ट्वीट में एक जरिये यह जानकारी दी. यह नेशनल हाईवे NH-44 को भी जोड़ता है, जिससे राजस्थान के लोगों को चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल की यात्रा आसान हो जाएगी
22.हरियाणा के फरीदाबाद जिलें में राज्य का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया हैं?
हरियाणा के फरीदाबाद में राज्य का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. इसके लिए दिल्ली दिल्ली गुड़गांव और फरीदाबाद के बीच 40 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. ये दूरी महज 30 मिनट में तय की गई. इसके बाद डॉक्टरों ने 40 मिनट के अंदर महिला का हार्ट ट्रांसप्लांट कर दिया.
23.हरियाणा के चंडीगढ शहर में ‘कल्पना चावला सेंटर फाॅर रिसर्च इन स्पेस साइंस एंड टेक्नोलाॅजी स्थापित किया गया हैं?
राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में कल्पना चावला अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Kalpana Chawla Centre for Research in Space Science and Technology- KCCRSST) का उद्घाटन किया।
24.हरियाणा के पंचकूला जिले में वर्ष 2024 तक बिजली की 20 प्रतिशत खपत को सौर ऊर्जा से पूरी करेगी?
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला शहर की बिजली खपत वर्ष 2024 तक 20 प्रतिशत सौर ऊर्जा से करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।
25.हरियाणा के पट्टीकल्याणा गांव से 142 चांदी के सिक्के मिले हैं?
हरियाणा के पानीपत में समालखा के गांव पट्टीकल्याणा में मंदिर निर्माण 142 चांदी के सिक्के मिले हैं
26.हाल ही में हरियाणा राज्य के 2 छात्रों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 मिला हैं?
24 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक वर्चुअल समारोह में देश के 61 बच्चों को वर्ष 2021 एवं 2022 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया, जिनमें 2 बच्चे हरियाणा के हैं।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार- 2022 से सम्मानित हरियाणा के दो बच्चे हैं- तनिष सेठी (नवाचार) एवं आकर्ष कौशल (सामाजिक सेवा)।
27.हरियाणा राज्य में1 जनवरी 2022 से निगम वेज रेट लागू किया गया हैं
हरियाणा सरकार ने 80 साल से लागू डीसी रेट को खत्म कर निगम वेज रेट को लागू करने का फैसला लिया है। ठेके के कर्मचारियों की अलग-अलग चार श्रेणियों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। ये रेट 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे।
28.हरियाणा के गुरूग्राम जिलें में ‘बिजनेस टावर’ बनाया जाएगा?
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित द्वारका एक्सप्रेस-वे के समीप अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार बनेगा। इसके लिए वहां एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है। यह दुबई की तर्ज पर बिजनेस टावर होगा।
29.हरियाणा कें महेंद्रगढ़ जिले के छात्र दिव्य और अनुष्का के प्रोजेक्ट का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ हैं?
महेंद्रगढ़ जिले की दो प्रोजेक्ट का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है, छठी कक्षा के छात्र दिव्य का प्रोजेक्ट आइडिया आंखों की पुतली से स्वचालित व्हील चेयर एवं दसवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का का प्रोजेक्ट सीलिग फैन ब्लेड क्लीनर डिवाइस का चयन हुआ है। आंखों की पुतली से स्वचालित व्हील चेयर इस प्रकार की व्हील चेयर है, जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी।
हरियाणा प्रदेश का पहला ऑक्सीजन जोन विलेज बनेगा हिसार का तलवंडी राणा, हर जगह होगी हरियाली गांव तलवंडी राणा में प्रदेश का पहला ऑक्सीजन जोन बनाया जाएगा।
दोस्तों हरियाणा करंट अफेयर कैसी लगी कमेंट करके बताएं सभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इसका जल्द ही पार्ट 2 आएगा मॉक टेस्ट भी लेकर आएंगे हरियाणा करंट अफेयर का इसकी अपडेट आपको टेलीग्राम ग्रुप पर मिल जाएगी तो सभी टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें धन्यवाद टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक नीचे दिया है join👉 click here
आप अपना कमेंट यहां पर करें