हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों (Jobs in Private Sector) में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू हो गई है. हरियाणा (Haryana) के युवाओं को 15 जनवरी से 30 हजार रुपये तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो गया है. यह व्यवस्था 30 हजार रुपये मासिक वेतन तक की नौकरियों में मान्य होगी. यह कानून पायलट योजना के तौर पर 10 वर्ष तक लागू रहेगा.
अगर आप भी किसी प्राइवेट कंपनी मैं नौकरी करना चाहते हो हम तो आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो सभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करो जिसको भी जॉब की जरूरत है अपना रजिस्ट्रेशन कर ले
Haryana Private Sector Job Registration 2022: You Know that Haryana Government has made a rule for 75 percent reservation of State Youth in private sector jobs. Now Private Sector Jobs are linked with Local Haryana Labour portal. Interested candidates who wants to do work in private factory, company, industry, society, trust have to register himself on the Private sector recruitment portal for Haryana Private Sector Job Registration 2022. Now all the private and a contract basis jobs will be open under this Haryana Government new recruitment rule.
आप अपना कमेंट यहां पर करें